आपके लिए जोक्स चुटकुले।
(1)वाह भाई क्या जमाना आ गया है। एक हमारा जमाना था।
जिस उम्र में हमारे दांत टूटा करते थे।
ओर आजकल का जमाना
जिसको पिछवाड़ा धोने का ढंग नहीं उनके दिल टूट जातें हैं भाई।😀🤣😂😁😆
(2) प्यार मे दुखदाई सबसे ज्यादा चीन में होती है।
लड़का लड़की को कभी भूल नहि पाता क्योंकि
लड़की सब एक जैसे ही दिखते है।😀🤣😂😁😆
(3) घोचू अपने बीबी को लेकर जज के पास गया
घोचु==} साहब मुझे तलाक चाहिए क्यूकी मेरी बीवी मेरे से बात नहीं करती है।
,, ,,
जज==} अबे घोंचू एक बार ओर सोच ले ऐसी बीवी हर बार नहि मिलती।
(4) डकार लेने साथ साथ भगवान का नाम लेना
,,
,,
,,
ये आदि मानव शिर्फ़ भारत में ही पाए जाते है।😀🤣😂
(5) पति पत्नी झगड़ा करने के 10मिनट बाद
पति ==} bas अब मुझे संती के साथ रहने दो
पत्नी ==} तो फिर मुझे भी आनंद के साथ रहने दो!😀🤣😂
टिप्पणियाँ